जवाब बाकी है अभी सवाल बाकी है।
बूजुर्ग की आखरी अभी चाल बाकी है।।
मत समझ के अब नहीं है काम का तेरे ।
बनने को और भी मिसाल बाकी है।।
कांपते हाथों का जलवा देखना आगे ।
सर पर रखे जाने का कमाल बाकी है।।
उम्र के लिहाज से तजुर्बा है बहुत ।
लेकिन बचपने का भी जमाल बाकी है।।
दुवाओं की छाँव में धूप से बचा है तू ।
गुजरेगा तेरे साथ भी वो हाल बाकी है।।
ढलती उम्र है मगर ऐसा भी कुछ नहीं ।
जिस्म में आना अभी उबाल बाकी है।।
दुआ के असर से मेरा हर जख्म भर गया ।
बस बन्धा हुआ जख्म पर रुमाल बाकी है।।
"भारतीय" ये सोच-सोचकर परीशान है ।
क्यूँ आखरी दिनों में भी ये बबाल बाकी है।।
No comments:
Post a Comment