Labels

Monday, July 15, 2013

मुझे ना...

मुझे ना सितारों से मोहब्बत है 

ना चाँद की चाहत है मुझको 

मै अँधेरों का चहीता हूँ 

और तन्हाई से दोस्ती है मेरी 

मै रात को समेटे रखता हूँ अपनी आँखों में  

सूबह तक 

और जीता हूँ अपनी जिन्दगी को 

पलकों के मिले रहने तक ।

No comments:

Post a Comment